Gautam Adani: आमतौर पर ये कहा जाता है, कि अथाह पैसा कमाने के लिए अथक परिश्रम करना पड़ता है और उसमें सारा समय लगा देना पड़ता है, और ये ज़िन्दगी का सब सुख-चैन खत्म कर देता है, लेकिन बात यह है कि सुख-चैन तो पैसे वालों को भी चाहिए.
देश के सबसे रईस कारोबारियों में शुमार अदाणी समूह के चेयरमैन Gautam Adani से, कि वे अपनी बेहद व्यस्त दिनचर्या में मानसिक शांति और सुकून पाने के लिए क्या रास्ता अपनाते हैं.
हाल ही में London में आयोजित एक कार्यक्रम में अदाणी समूह के चेयरमैन Gautam Adani ने सुकून को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में अपने परिवार, और विशेष रूप से अपनी पोतियों का ज़िक्र करते हुए उन्हें अपना स्ट्रेस-बस्टर करार दिया था.
कार्यक्रम के दौरान Gautam Adani ने कहा था, "मुझे अपनी पोतियों के साथ समय बिताना अच्छा लगता है...वे मेरी सबसे बड़ी स्ट्रेस-बस्टर हैं... मेरी केवल दो दुनियाएं हैं - काम और परिवार - और मेरे लिए, मेरा परिवार ताकत का एक बड़ा स्रोत है..."
|