तुम उतनी ही धीमी आवाज़ में बात कर सकते हो
जितनी मेरी है तो हमारी बात हो सकती है
तुम्हें किताबों को टेबल पर ज़ोर से रखने की
या दरवाज़े-खिड़कियाँ ज़ोर से भिड़कने की आदत है
तो हमारी कोई बात नहीं हो सकती
तुम समसामयिक, राजनैतिक, ऐतिहासिक, दार्शनिक, भौगोलिक, साहित्यिक, कलात्मक या दुनिया के किसी भी विषय पर हर समय बोलने के लिए तत्पर हो या तैयारी करते रहते हो
तो हमारी कोई बात नहीं हो सकती
तुम्हें अपने प्रेमी-प्रेमिका की शिकायतों का पुलिंदा खोलना हो
कि दुष्टों पर तुमने अपना समय व्यर्थ किया यह बताना हो
तो हमारी कोई बात नहीं हो सकती
तुमने मेरी कविता पढ़ी है
उससे प्रभावित हुए और उस पर बात करना चाहते हो
तो हमारी कोई बात नहीं हो सकती
तुम हर एक कविता का अर्थ समझ जाते हो या
दूसरों को समझा देते हो
तो हमारी कोई बात नहीं हो सकती
तुम्हें जीवन अबूझ मालूम पड़ता हो
और बूझने की चाह भी न हो
तो हमारी बात हो सकती है
तुम्हें पुरानी चिट्ठियाँ पढ़ने का सलीक़ा आता हो
और आकाश को घंटों एकटक देखने का अनुभव हो
तो हमारी बात हो सकती है
तुम्हारा कोई लक्ष्य न हो; योजना न हो
तुम्हें अकारण छूटी हँसी और सहसा फूटी रुलाई
असहज न करते हों तो हमारी बात हो सकती है
तुमने किसी आत्मीय के देहांत को बहुत निकट से देखा हो
या जीवन में कम-अज़-कम एक बार मृत्यु छू आने वाला
प्रेम किया हो और इन बातों पर अब मौन हो गये हो
तो हमारी बात हो सकती है
तुम्हें जीना डराता हो और मरना भी
ख़ुद से तुम्हारी कोई अपेक्षा न हो
और मुझसे भी
तो हमारी बात हो सकती है
तुम मेरे मित्र न हो शत्रु भी नहीं प्रशंसक और प्रेमी भी नहीं
तो हमारी बात हो सकती है
मेरे यहाँ कुछ बेशर्त नहीं है
क़दम-क़दम पर शर्त है
समय बहुत कम बचा है जीवन में
बातें और भी कम
तुम्हें बात करना न आता हो तो हमारी बात हो सकती है
_____________
बाबुषा
युवतर कवि से
जून,२०२४
|
N
|
27.03.2024
Neelesh Sharma
Readers
170
|
Health Updates: अगर बिना चश्मे के साफ नहीं दिखता है तो रोज 
Eye Care: आज के व्यस्त जीवनशैली में आंखों की सेहत को सही रखना बहुत जरूरी है. लं .....
|
R
|
16.02.2024
RIYA RAJAK
Readers
122
|
बच्चा हद से ज्यादा तो नहीं ले रहा बोर्ड एग्जाम का स्ट्रेस?  
बोर्ड परीक्षाओं का खौफ छात्रों पर इस कदर हावी है कि जब तक बच्चा बड़ा होता है उस .....
|
R
|
06.02.2024
RIYA RAJAK
Readers
141
|
अगर बढ़ानी है कार के सस्पेंशन की उम्र, तो रखना चाहिए इन चार 
किसी भी गाड़ी में सस्पेंशन के कारण सफर काफी आरामदायक हो जाता है। लेकिन लापरवाही .....
|
N
|
27.11.2023
Neelesh Sharma
Readers
343
|
Tunnel Accident: अब उत्तरकाशी में बर्फबारी और बारिश का अलर् 
Tunnel Accident Rescue Weather Update: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले की सिलक्यारा .....
|
S
|
24.08.2021
SNP BARNWAL
Readers
337
|
अगर आपके पास भी है ये पुराना नोट, तो हो सकते हैं मालामाल,इस 
One Reply to “अगर आपके पास भी है ये पुराना नोट, तो हो सकते हैं मालामाल,इस तरह स .....
|
|