गलत राहों से हमें बचाता शिक्षा का पाठ हमें पढ़ाता जीवन के कठिन मार्ग पर हमें लड़ना सिखाता जीवन का असली मित्र किताब कहलाता। हर सपने को सच करवाता जीवन के मिठास को और बढ़ाता सदगुण को हम सभी के अंदर हमेशा लाता जीवन का सच्चा साथी किताब का पन्ना कहलाता। धन्यवाद : काजल साह : स्वरचित