The Social Bharat | | [email protected]

1 subscriber(s)


N
01/04/2024 Neelesh Sharma General Views 61 Comments 0 Analytics Video English DMCA Add Favorite Copy Link
Mukhtar Ansari Crime Story: आखिर किस संसद पे गैंगस्टर Mukhtar Ansari गैंग ने कर दिया था हमला, इस IPS को AK-47 के साथ किया गया था Airdrop

Crime Story: एक सांसद का काफिला गुजरता है, और तभी उस पर पत्थर बरसने लगते हैं और उसके बाद पेट्रोल बम फेंका जाता है और फिर गोलीबारी शुरू हो जाती है. इसके बाद उस सांसद के सुरक्षाकर्मी कार से बाहर निकलते हैं और जवाबी फायरिंग करते हैं. इस बीच एक IPS अधिकारी हालात को संभालने और हमलावरों को खदेड़ने के लिए AK-47 लेकर हेलिकॉप्टर से घटनास्थल पर पहुंचते है और सांसद को वहां से सुरक्षित निकाल ले जाते है… यह सुनने में किसी हिन्दीभाषी राज्य पर आधारित OTT शो की कहानी लग सकती है, लेकिन यह सारी घटनाएं बिल्कुल सच्ची हैं. यह पूरा वाकया वर्ष 2008 का है, जब गोरखपुर के तत्कालीन सांसद योगी आदित्यनाथ पर कथित रूप से मुख्तार अंसारी के गैंग ने हमला कर दिया था. उस हमले में योगी आदित्यनाथ बाल-बाल बच गए थे. इस IPS अधिकारी को किया गया था एयरड्रॉप... गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी की मौत के बाद इस तरह के कई प्रकरणों की यादें ताजा हो रही हैं. 7 सितंबर, 2008 को आज़मगढ़ में आदित्यनाथ के काफिले पर हुए हमले में 1977 बैच रिटायर्ड IPS अधिकारी बृजलाल AK-47 राइफल के साथ हेलिकॉप्टर से एयरड्रॉप किया गया था. इस हमले में योगी आदित्यनाथ बाल-बाल बच गए थे, लेकिन एक व्यक्ति की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए थे. घटना तब की है जब IPS बृजलाल UP में ADG (Law & Order) के पद पर तैनात थे.

Related articles

 WhatsApp no. else use your mail id to get the otp...!    Please tick to get otp in your mail id...!
 





© mutebreak.com | All Rights Reserved