जीवन की उन्नति के लिए और सफलता को पाने के लिए जिद्द ऐसी होनी चाहिए, जिसे हम जीत के रूप में बदल सकते है। जीवन के लक्ष्य को हम मेहनत, निष्ठा, प्रयास, लग्न और जिद्द से प्राप्त कर सकते है।
जिद्द का तात्पर्य है कि लक्ष्य को पाने के लिये तड़प होना चाहिए।
जिद्द छोटे कार्य के लिए नही होना चाहिए, जिद्द बड़े लक्ष्य, सपनों को पाने के लिए होना चाहिए।
जिद्द हमेशा सकारात्मक, उमंग, इच्छाशक्ति से परिपूर्ण होना चाहिए। लक्ष्य आपकी रूचि के अनुरूप होंगी तब आपमें जिद्द आ पाएंगी इसलिए लक्ष्य को सटीक और कर्तव्यनिष्ठा वाला चुने।
जिद्द को पूरा करने हेतु स्वयं को पूरा तैयार करे, मात्र जिद्द करने से जीत नहीं मिलती है। जिद्द करना एक संकल्प करना है, जिसे पूरा करने के लिए धैर्य, प्रयास, मेहनत इत्यादि होना अनिवार्य है। जिद्द से पहले अपने कमजोरीयों को आकाना भी जरुरी है, जिसे हम सुधार कर सकते है। जीत उसे मिलेगी जो सबसे सर्वश्रेष्ठ होगा। स्वयं को सर्वश्रेष्ठ बनाने के लिए यत्न करना बेहद जरूरी है। जीतने के भूख जब होगा तब जरुर ही जिद्द होगा।
जीत की राह में आने वाली बधाओं से डरें नहीं, उनका सकारात्मक दृष्टिकोण से मुकाबला करे, बाधाओं एवं रूकावटों को दूर करे, लगातार आगे बढ़ने का संकल्प को दोहराते रहे, अपने आत्मविश्वास को कभी ना टूटने दे। विजेता हार को हार मानकर नहीं बैठते है वे हमेशा उसमे सुधार लाने का प्रयास करते है।
जिद्द के लिए क्या चाहिए?
1. जिद्द को पूरी करने हेतु तैयारी करे
2. अपनी योग्यता के अनुरूप ही जिद्द करे
3. जीतने के लिए खुद से वादा करे
4. मजबूत इच्छाशक्ति से ही सम्भव है जीत
5. जिद्द के लिए सकारात्मक सोच जरुरी है
इत्यादि।
आप छोटे - छोटे कार्यों से जिद्द करना शुरु करे, और उस लक्ष्य को पाने के लिए खुद से वादा करें, जिसमे आपके अंदर जोश, उमंग और हिम्मत आएंगी, लक्ष्य प्राप्ति के लिए।
धन्यवाद : काजल साह :स्वरचित
|
K
|
03.07.2024
Kajal sah
Readers
400
|
प्रतिभा  
आचार्य प्रशांत जी मेरे जीवन के प्रेरणास्त्रोत। लगभग कुछ दिनों से मैं उनको सुन र .....
|
K
|
04.10.2023
Kajal sah
Readers
441
|
नया सोच एक स्किल है? 
आज सभी एक दूसरे से आगे बढ़ना चाहते है। श्रेष्ठ बनना चाहते है, सफलता, उन्नति इत्य .....
|
K
|
08.02.2023
Kajal sah
Readers
322
|
कविता : कौन हुँ मैं?
 
मैं एक नारी हूँ
बेटी, माँ, बहु
सभी में समाई
एक सशक्त नारी हूँ मैं।
जीवन क .....
|
|