Air India: Air India अपने Fleet में 5 और A350 विमान शामिल करेगी ये विमान जून तक शामिल हो जाएंगे। साथ ही 40 पुराने Boeing 787 और 777 विमानों को उन्नत करने की प्रक्रिया भी जुलाई में शुरू कर दी जाएगी। एयर इंडिया के CEO & MD कैंपबेल विल्सन ने गुरुवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि वर्ष 2024 में औसतन हर 6 दिन में 1 विमान एयरलाइन के बेड़े में शामिल होगा।
2 साल पहले TATA समूह ने किया था Air India अधिग्रहण
घाटे में चल रही Air India का TATA समूह ने दो साल पहले 27 जनवरी को अधिग्रहण किया था। उसके बाद से ही इस एयरलाइन को फिर से चाकचौबंद करने की कोशिशें चल रही हैं। विल्सन ने कर्मचारियों को भेजे एक संदेश में कहा कि एयर इंडिया के बेड़े में 5 और A350 विमान शामिल होंगे, जो जनवरी से जून के बीच उड़ान भरना शुरू कर देंगे।
एयरलाइन ने 22 जनवरी को मुंबई से चेन्नई की उड़ान के साथ अपने पहले A350 विमान का वाणिज्यिक परिचालन शुरू कर दिया। इसके अलावा एयर इंडिया 17 A320 और 46 B737 विमानों को भी अपने बेड़े में शामिल करेगी।
एयर इंडिया के फिलहाल 117 विमान परिचालन में हैं
एयर इंडिया के फिलहाल 117 विमान परिचालन में हैं। वहीं सहयोगी एयरलाइन एयर इंडिया एक्सप्रेस को मिलाकर कुल 180 विमान परिचालन में हैं। एयर इंडिया ने पिछले साल विमान बनाने वाली कंपनियों एयरबस और बोइंग को 470 विमानों का ऑर्डर दिया था।
40 बोइंग 787 और 777 विमानों को अपग्रेड करने की प्रक्रिया जुलाई में होगी शुरू
कैंपबेल विल्सन ने कहा, "हमारे पुराने बोइंग 787 और 777 विमानों में से 40 को अपग्रेड करने और सीटों व मनोरंजन की प्रणालियों को पूरी तरह बदलने की प्रक्रिया जुलाई, 2024 में शुरू होगी। साथ ही पतले आकार वाले 41 A320 विमानों की आंतरिक साजसज्जा को भी उन्नत करना शुरू किया जाएगा।"
इसके अलावा एयर इंडिया एक नया ‘ग्रुप लॉयल्टी प्रोग्राम’ पेश करेगी। वहीं एयरलाइन अपने लाउंज को नया रूप देने के लिए इंटीरियर डिजाइन कंपनी हिर्श बेडनर एसोसिएट्स (HBA) के साथ काम कर रही है।
|