यात्रा एक अनुभव है जिसे करने से हमारा मनोबल, बुद्धि और सकारात्मक परिवर्तन आता है, इसलिए यात्रा हमारे जीवन का एक सुखद अनुभव है।
मनुष्य एक सामजिक प्राणी है, उसे केवल एक जगह तक ही सीमित रहना नहीं चाहिए,प्राकृतिक से लेकर कृत्रिम तक उसे हर रंग में रंगना चाहिए, जिसे मनुष्य में परिवर्तन हो सके।
यात्रा एक ऐसा माध्यम है जहा मनुष्य के शारीरिक और मानसिक में सकारात्मक परिवर्तन आता है।
यात्रा करने के फायदे :
1. मन और विचार तंदुरुस्त रहना
2. अनुभव प्राप्ति
3. नये लोगों से मुलाक़ात
4. नये भाषा और संस्कृति को जानना
5. जलवायु
6. विभिन्न भोजन
7.विभिन्न पोषक
8. नये ख्याल की उत्तप्ति
जिस प्रकार जमे हुए पानी में गन्दगी जम जाती है, ठीक उसी प्रकार अगर हम यात्रा से वंचित रहते है तब हमारे अंदर भी कुछ नये परिवर्तन से वंचित रहेंगे।
बहुत सारे कवियों - कवियत्रियों ने यात्रा करके बहुत सारी रचना लिख दी, चाहे वो बर्फ से भारी कश्मीर, चाहे वो बालू की रेत से भरा राजस्थान इत्यादि उन सभी ने यात्रा करके लिखा है।
जहा ना पंहुचा रवि
वहां पहुचे कवि।
हमारे भारत देश में यात्रा के कई स्थल है जहा आप वहां की हर खूबसूरती को देख सकते है और आनंद ले सकते है, आप अनुभव, सुंदरता और हर चीज़ो को आप अनुभव कर सकते है इसलिए यात्रा जरूर ही करें अपने जीवन में और जीवन के उन्नति के मार्ग को प्राप्त करे।
धन्यवाद : काजल साह :स्वरचित
|