कल शाम की बात है साढ़े छः बजे की, मैं heemesh sir का वीडियो देख रही थी, जिसमे उन्होंने यह बताया कि कैसे हॉबीस को अपना प्रोफेशन बना सकते है। जिसमे उन्होंने 4 स्टाजेज बताये, और हर स्टेज को अगर कोई पूरी लग्न से करता है तब जरूर ही वह अपने पैशन यानि हॉबीस को प्रोफेशन के रूप में ढाल सकता है।
पहला स्टेज सबसे जरुरी है - जो है अपने हॉबीस के बारे। बहुत ही कम लोग अपने हॉबीस के बारे में जानते है, और अत्यधिक लोग रैट रेस में ही अपने जीवन को व्यतीत कर देते है। और ऐसा भी होता है जिनके पास है लेकिन फिर भी वे अवेयर होकर अपने हॉबीस को प्रोफेशन बनाने के लिए कार्य नहीं करते।
आपको पता है मेरा हॉबीस पढ़ाना, पब्लिक स्पीकिंग, राइटिंग स्किल में है। आज भले ही मैं कम धन अर्जित कर रही हूं। लेकिन जो मुझे सम्मान, प्राइज और ख़ुशी मिलता है, वह पार्ट टाइम जॉब करके नहीं मिलता।इसलिए आज हम यही विषय पर बात करेंगे कि कैसे आप अपने हॉबीस ढूंढ़ सकते है। जब आपने हॉबीस तलाश कर ली, तब मैं आपको ऐसा महत्वपूर्ण स्टेज बताऊंगी जिससे आप आपका पैशन प्रोफेशन में बदल जाये।
निम्नलिखित टिप्स है फॉर एक्सपलोर योर हॉबीस:
1. लिस्ट : सबसे पहले आप अपने कमरे में या आप किसी प्रकृति के स्थान पर जाये। ज्यादा अच्छा होगा कि आप नेचर भरे स्थान पर जाये- जहाँ आप अपने एक पन्ना में अपना पास्ट अचीवमेंट, अपना रूचि, इत्यादि जो भी करना अच्छा लगता है - कम से कम 10 नाम को लिखें और उन 10 में से कौन सा आपको सबसे अच्छा लगता है, उसका चुनाव करे।
2. Try : जब तक आप स्वयं को आज आराम दीजियेगा, तब यही आराम आपके लिए आगे दर्द के रूप में प्रसारित होंगी। इसलिए हम जितना कम्फर्ट में रहते है, उतना हमें और कम्फर्ट चाहिए। और इसी आराम के चाहत में हम नये - नये कार्य, अपने पसंदीदा कार्यों को टाल मटोल करते है। इसलिए अगर आपको आगे बढ़ना, अगर आपको स्वयं पर आत्मनिर्भर बनना है तो स्वयं को कम्फर्ट से दूर करके आज कड़ी से कड़ी मेहनत करे।
3. करीब : जो आपके करीब है, जो आपको अच्छे से जानते है, उनसे वार्तालाप करे एवं अपने कमियों से लेकर अपने खूबियों सभी उनसे जानने का प्रयास करे। जैसे : मम्मी से, पापा से, सिबिलिंग इत्यादि से पूछे। उनसे अच्छा आप ही स्वयं को अच्छा से जान पाएंगे, इसलिए स्वयं का सेल्फ रेलफेक्शन करे।
ऑनलाइन : आज आपके पास इंटरनेट है, जिसका आप अच्छे से उपयोग कर सकते है अपने ग्रोथ के लिए। आप विभिन्न तरिके के फ्री कोर्स पैड कोर्स, यूट्यूब वीडियोस इत्यादि के माध्यम से आपको जिस विषय में सिखने में रूचि है, उसे और आगे बढ़ाये।धीरे - धीरे यह लर्निंग ही आपका हॉबीस बनकर आपके सामने प्रस्तुत होगा।अपने आस - पास होने वाले लोकल इवेंट जैसे : वर्कशॉप, फेयर, इवेंट्स इत्यादि में खुद को सम्मिलित कीजिये, जिससे आप अपने पसंद को जान पाएंगे, और उस कार्य को करते - करते आपका हॉबीस बन जाएगा।
किताबों : आप ऐसे किताबों का अध्ययन करे, जहां आपको विभिन्न लाइफ लेसन,हेल्थ फाइनेंसियल नॉलेज,स्किल्स इत्यादि से सम्बंधित किताबों को पढ़े। और अच्छे से समझें।अगर आप अच्छे से विषय वस्तु को समझ लेते है, तब आप अपने अपने एक्सप्लेन करने के तरीको को हॉबीस का रूप दे सकते है। इसलिए अत्यधिक किताबों को पढ़कर अपने हॉबीस को एक्सपलोर करने का प्रयास करे।
सोशल मीडिया : अगर आपको अपने हॉबीस के बारे में ज्ञात हो चूका है, तब आप सोशल मीडिया का अच्छे से उपयोग करे, अपने हॉबीस को बेहतर बनाने का। आप विभिन्न कम्युनिटी, विभिन्न सोशल मीडिया के प्लेटफार्म से जुड़ सकते है। विभिन्न फ्री कोर्स, विभिन्न यूट्यूब टूटरियल, इत्यादि से लर्निंग से अपने हॉबीस को अर्निंग में बदल सकते है।इसलिए सोशल मीडिया केवल मनोरंजन का नहीं मनोमंजन का भी साधन है।
आउटडोर : जब भी मुझे समय मिलता है तब मैं मंदिर, नेचर से पूर्ण स्थान पर जाती हूं। जिससे मन को शांति, स्नेह मिलता है। इसलिए अगर आपको अपने हॉबीस को तलाशना है तो आप अच्छे स्थानों पर यात्रा करे। वहां hiking, बर्ड वाचिंग, गार्डनिंग, इत्यादि करे। क्युकी ऐसे करने से मन को शांति और आप अपने हॉबीस के बारे में सोच पायेंगे।
आर्ट्स : अपने फ्री टाइम में आप विभिन्न ऐसे कार्यों करे, जिससे आपके समय का सदुपयोग भी हो और आप हॉबीस को तलाश कर पायेंगे। जैसे आप पेंटिंग, राइटिंग, sculpture, फोटोग्राफी, पब्लिक स्पीकिंग इत्यादि जरूर करे। जैसे जब कोविड था, तब मैंने स्पीच बोलना, पोएम लिखना शुरू कर और पढ़ाना, यही आज मेरा हॉबीस और अर्निंग का माध्यम बन चूका है।
यह कुछ तरीका है, जिसके माध्यम से आप हॉबीस को तलाश कर सकते है। जब आपने अपने हॉबीस की तलाश कर ली, तब मैं आपको आगे का 3 स्टाजेज बताऊंगी, जिससे आप अपने हॉबीस को प्रोफेशन का रूप दे सकते है। इसलिए आत्मविश्वास, कड़ी मेहनत और प्रयास कीजिये। सब हो असम्भव सम्भव हो जायेगा।
धन्यवाद
काजल साह
|