ना जाने क्या है करिश्मा तेरा
हर पल, हर क्षण
बस तू ही याद आता है
तेरी मुस्कान, तेरी चंचलता
मन को बार - बार भाती है
तेरा साथ हमेशा
दिल को सुकून पहुँचाता है।
तेरा एहसास हमेशा
हर दर्द को मिटा देता है
ऐ मेरे सनम
तेरे साथ मुझे बहुत भाता है।
मेरे अंधकार को तूने
हरदम मिटाया
बुझे हुए दीपों को तूने
हरदम जलाया
जीवन के हर मोड़ पर तूने
हरदम साथ निभाया..
मेरे हर पल को तूने
सुनहरा बनाया
मेरे हर गमों को, तूने मिटाया
ऐ मेरे सनम, तू ही मेरी शान
तू ही मेरी पहचान है।
मेरी ख्वाहिशों को तूने पर लगाया
जीवन की हर परिस्थिति से
तूने लड़ना सिखाया
मेरे कमजोर संकल्पों को
तूने दृढ़ बनाया
जीवन के हर इम्तिहान में
तूने साथ निभाया
ऐ मेरे सनम, तू ही मेरे जीवन का
सच्चा प्रेमी कहलाया।
धन्यवाद
काजल साह
|