शिक्षक दिवस केवल एक दिन नहीं ह बल्कि यह उन सभी शिक्षकों के प्रति आदर, स्नेह और सम्मान व्यक्त करने का अवसर है, जिन्होंने ज्ञान के मार्ग से लेकर जीवन के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी है।
भारत देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन के अवसर पर अध्यापक दिवस मनाते है। डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का मानना था कि एक शिक्षक का कार्य केवल ज्ञान देना ही नहीं, बल्कि अपने छात्रों को समाज का एक ज़िम्मेदार नागरिक बनाना भी है।
आज इस निबंध के माध्यम से मैं आप सभी के साथ साझा करूंगी कि आप सभी किस प्रकार से टीचर्स डे सेलिब्रेट कर सकते है? कैसे 5 सितम्बर के दिन को सबसे यादगार दिन बना सकते है?
1. कार्ड और मेमोरी बुक :विभिन्न स्कूल, कॉलेज, कोचिंग सेंटर इत्यादि में शिक्षक दिवस का आयोजन होता है।ज्यादातर विद्यार्थी शिक्षक दिवस के कार्यक्रम के लिए मौखिक रूप से निमंत्रण देते है या डिजिटल कार्ड के जरिये।
टीचर्स डे को बेस्ट तरिके से सेलिब्रेट करने के लिए प्रयत्न करें कि अपने शिक्षकों के लिए हस्तलिखित कार्ड बनाने का।आप उस कार्ड में अपने टीचर को आभार व्यक्त करें।
हस्तलिखित कार्ड वह जरिया है, जिससे शीघ्रता से टीचर्स के चेहरे पर मुस्कान और आँखों में नमी लाया जा सकता है। अपने हर शिक्षक के लिए हस्तलिखित कार्ड बनाये।
मेमोरी बुक : शिक्षक वह दीप है, जिसके प्रकाश से अज्ञानता का अंधकार मिट जाता है। शिरोमणि कबीर दास जी ने कहा था - सतगुर की महिमा अनंत, अनंत किया उपकार।
लोचन अनंत उघाड़िया, अनंत दिखावण हार॥
जीवन में उत्कृष्ट गुरु के आगमन से जीवन स्पष्ट, सार्थक एवं सफल बन जाता है। टीचर डे को यादगार बनाने के लिए सभी स्टूडेंट्स मिलकर मेमोरी बुक लिखें। मेमोरी बुक अर्थात यादगार किताब लिखने एवं बनाने के लिए कोशिश करें हर टीचर्स के महत्वपूर्ण बातों को किताब में जोड़ने का। स्टूडेंट्स के माध्यम से जो चित्रकला, कविता लेखन, फोटोज इत्यादि। उन सभी को संग्रहित करके एक उम्दा और मजेदार मेमोरी किताब बनाये।
2. वीडियो संदेह : कार्ड और मेमोरी बुक बनाने के बाद प्रत्येक शिक्षक के लिए आभार प्रकट करने के लिए कार्ड एवं मेमोरी बुक के साथ वीडियो भी उनके साथ साझा करें।यह एक सुंदर एवं सार्थक माध्यम हो सकता है.. टीचर्स के चेहरे पर मुस्कान लाने की।
3. कार्यक्रम : टीचर्स डे पर विभिन्न स्कूल, कॉलेज, संस्था इत्यादि में विभिन्न प्रकार के कल्चर प्रोग्राम का आयोजन होता है। टीचर्स डे का मुख्य आधार सांस्कृतिक कार्यक्रम है।
टीचर्स डे दिन विभिन्न कल्चर प्रोग्राम का आयोजन जरूर करें। लेखन से लेकर भाषण, चित्रकला से लेकर काव्य आवृत्ति इत्यादि विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन जरूर करें। सांस्कृतिक कार्यक्रम वह माध्यम है, जिससे स्टूडेंट्स को भी आंनद मिल पाता है।
# टैलेंट शो : टीचर्स डे में विभिन्न बच्चें सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेते है।लेकिन टीचर डे को सेलिब्रेट करने का सबसे मजेदार तरीका हो सकता है कि टीचर्स टैलेंट शो। यह टैलेंट शो अपने टीचर्स के लिए आयोजित करें। इस टैलेंट शो में आप अपने टीचर से रिक्वेस्ट कर सकते है कि वे अपने पसंदीदा पैशन को आप सभी के साथ शेयर करें।
इस शो के माध्यम से टीचर्स और स्टूडेंट्स के बीच का रिश्ता अत्यंत मजबूत होगा।
यह कुछ महत्वपूर्ण टिप्स है। जिसे फॉलो करके आप एक सुनहरा और यादगार टीचर्स डे मना सकते है। उपरोक्त टिप्स के अलावा ( होम मेड केक या खाना तैयार करें), उनकी पसंदीदा गिफ्ट उनको दे इत्यादि।
टीचर्स डे सार्थक और वास्तविक रूप से सफल तब ही हो पाएगा जब अपने गुरु के बातों को जीवन में उतारेंगे।
धन्यवाद
काजल साह
|