पत्नी ने जैसे ही मुझे बेलन मारा सिर पर पड़ा और फूट गया सर हमारा बेलन की मार मैं समझ न पाया पूछने की हिम्मत न कर पाया उसके तेबर को देख मैं कुछ समझ न पाया तभी हमारे व्हाट्सएप्प पर एक सन्देश आया कहो बेटा, क्या हाल है? यह तेरा बुरा साल है! अभी भी सुधर जाओ नजरें अपनी यहां - वहां न लगाओ वरना आज तो टेलर दिखाया है बेलन ही तो सर पर सजाया है वरना चलने लायक नहीं रह पाओगे बीवी से और भी मार खाओगे सन्देश में जो मोबाइल नंबर पाया बीवी के भाई के नंबर से वह सन्देश आया। कवि : हरि प्रकाश गुप्ता