young blood | Non | [email protected]

12 subscriber(s)


11/03/2025 Saurabh Sen Gupta Story Views 48 Comments 0 Analytics Video Hindi DMCA Add Favorite Copy Link
एक आदमी ने एक बुजुर्ग से कहा ..!!

ऐ बुजुर्ग जब मैने अपनी होने वाली बीवी का चुनाव किया तो वह मुझे इतनी खूबसूरत लगी कि जैसे खुदा ने उस से अधिक हसीन जमील खूबसूरत किसी और को बनाया ही नहीं, लेकिन जब मेरी मंगनी हो गयी तो मैंने बहुत सी लड़कियो को उससे खूबसूरत हसीन जमील पाया और जब हमारी शादी हो गई तो मैंने देखा कि हजारों औरतें उस से अधिक खूबसूरत और दिलकश हसीन लगती हैं शादी के चन्द साल बाद मुझे मेरी बीवी से अच्छी हर औरत लगने लगी बुजुर्ग ने कहा क्या मैं तुम्हें इससे भी तल्ख़ और नागवार कड़वी बात बताऊँ ?? आदमी ने कहा क्या बात बतायें?? बुजुर्ग ने कहा इंसान दुनिया की तमाम औरतों से शादी के बाद भी यह अहसास करेगा की उसके मुहल्ले की हिफाज़त करने वाला कुत्ता भी उसकी तमाम बीवियों से अधिक खूबसूरत है। आदमी ने हँसते हुये कहा कि आप ऐसा कियूं कह रहे हैं बुजुर्ग ने कहा कि मुश्किल बीवियों में नही है बल्कि मुश्किल यह है की जब इंसान के पास हरीस ए क़ल्ब, लालची आंखें, शर्म ए खुदा से खाली हों तो मुहाल है की उन आँखों को ख़ाक ए कब्र के अलावा कोई और चीज़ पुर कर सके बुजुर्ग क्या तुम्हें वह तरीका बताऊँ जिस से तूम्हारी बीवी दोबारा सबसे खूबसूरत हसीन दिखने लगे नजर आने लगे। आदमी हाँ बुजुर्ग जाओ और अपनी आंखों की हिफाजत करो

Related articles

     
 





© mutebreak.com | All Rights Reserved