जमशेदपुर पुलिस आगामी दिनों में होने वाले ईद, रामनवमी, चैती दुर्गा पूजा और छठ पूजा को लेकर पूरी तरह मुस्तैदी बरत रही है। खासकर बाजार इलाकों में लगातार पुलिस गश्ती को बढ़ाया जा रहा है।
जिले के एसएसपी किशोर कौशल ने पीसीआर, बाइक पेट्रोलिंग और क्यू.आर.टी के जवानों को ब्रीफिंग किया और उन्हें मुस्तैदी के साथ ड्यूटी पर तैनात रहने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि तमाम पर्व त्योहारों को शहरवासी एक खुशनुमा माहौल में मनाएं, इसके लिए जिला पुलिस मुस्तैद है।
भीड़-भाड़ वाले बाजार इलाकों में लगातार बाइक पेट्रोलिंग की जाएगी। लोगों से उन्होंने अपील भी की है कि किसी तरह की असुविधा होने पर सीधे जिला पुलिस या समीप के थाने में इसकी शिकायत करें, पुलिस उस पर तात्कालिक कार्रवाई करेगी।
|