टीम 𝗦𝗵𝗮𝗴𝘂𝗳𝘁𝗮 𝗜𝘀𝗺𝗮𝘁 𝗠𝗲𝗺𝗼𝗿𝗶𝗮𝗹 𝗧𝗿𝘂𝘀𝘁 के द्वारा साकची तथा मानगो के विभिन्न इलाकों में गरीब लोगों तथा रिक्शा चालकों के बीच स्वतंत्रा दिवस की खुशी साझा की गई । 260 लोगों के बीच केक, बिस्कुट तथा जूस का वितरण किया गया । टीम 𝗦𝗵𝗮𝗴𝘂𝗳𝘁𝗮 𝗜𝘀𝗺𝗮𝘁 𝗠𝗲𝗺𝗼𝗿𝗶𝗮𝗹 𝗧𝗿𝘂𝘀𝘁 उन सदस्य का धन्यवाद् करती है जिन्होंने इस नेक काम में योगदान दिया ।