रक्षा बंधन यानि ऐसा त्यौहार जिसके लिए सभी बहुत बेसब्री से तैयार करते है। रक्षा बंधन ऐसा त्यौहार जहाँ रौनक़, खूबसूरती एवं भाई -बहन का सुंदर प्रेम प्रदर्शित होता है।
रक्षा बंधन बहुत नज़दीक है, आज मैं आपको कुछ टिप्स बताऊंगी जिससे आप अपने रक्षा बंधन त्यौहार में चार - चाँद लगा सकते है।
यह टिप्स निम्नलिखित है :
1. स्पेशल डिश : रक्षा बंधन के समय ऐसे डिश बनाये जो आपके भाई को प्रिय लगता है। जैसे मैं रक्षा बंधन के समय अपने भाई के लिए उसका पसंदीदा खाना जैसे : खीर, पूरी एवं सोयाबीन इत्यादि मम्मी एवं मैं मिलकर बनाती हूं।
पालन : राखी बंधन के जितने भी नियम है, यानि हर विधि का सही से अनुसरण करें। इसे रक्षा बंधन यादगार बन सकता है। छोटे से बड़े हर विधि का पालन करें। देखा यह जाता है कि व्यस्तता के कारण अत्यधिक घरों में रक्षा बंधन के विभिन्न रस्मो का पालन नहीं करते है, जिससे उसमें रौनक़ इतनी नहीं आती इसलिए इस बार का रक्षा बंधन आनंद प्रिय से बनाये।
गेम एवं उत्सव : आप रक्षाबंधन में विभिन्न प्रकार के खेल एवं उत्सव अपने भाई के साथ मना सकते है। केवल रक्षा बाधने तक सीमित ना रखें। रक्षा बंधन को यादगार बनाने के लिए कुछ नया कीजिये और कुछ नया है गेम, एक -दूसरे के सारी गलतियों को क्षमा करें। साथ ही साथ इस पल को यादगार बनाने के लिए आप फोटो, वीडियो इत्यादि को जरूर संभाल कर रखे। जैसे आप गेम खेल सकते है :
1. शायरी
2. एक - दूसरे के बचपन की कहानी सुनाना
3. पहेलियाँ पूछना
4. गीत गाना एवं डांस करना
इत्यादि।
गिफ्ट : ब्रदर्स को ऐसे गिफ्ट्स का चयन करना चाहिए, जिससे सिस्टर्स को भी पसंद आये। सबसे पहले आप उनसे वादा कीजिये कि एक भाई होने के नाते आप हमेशा उनका साथ देंगे, अपना आशीर्वाद दीजिये साथ ही साथ बहन के मन पसंदीदा गिफ्ट्स दें।
वीडियो (स्पेशल ) : एक ऐसा वीडियो बनाये जो बहुत स्पेशल हो यानि एक ऐसा वीडियो जहाँ स्टार्टिंग से हर दिन से लेकर रक्षा बंधन के एंडिंग तक हर मोमेंट को कैद करें। जानती हूं वीडियो लम्बा हो सकता है लेकिन यह पल आप जब भी आप देखेंगे तब आपकों बहुत ख़ुशी मिलेंगी।
प्रतियोगिता : आप विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिता का आयोजन कर सकते है। जैसे : आप कुकिंग चैलेंज, डांस चैलेंज इत्यादि। साथ ही साथ को विजेता हो उन्हें स्पेशल गिफ्ट दें। साथ ही साथ प्रतियोगिता में यह ज्ञात होगा कि किसने अच्छा प्रदर्शन किया एवं कौन कितना पानी में है लेकिन एक ही प्रतियोगिता में भाई - बहन सम्मलित हो।
राखी : अगर आपकों अपने रक्षा बंधन को यादगार बनाना है, तों आप जो हर साल बाहर से राखी खरीदते है वो इस बार ना खरीदे आप होममेड यानि स्वयं से अपने भाई के लिए आप राखी बना सकते है। अलग डिज़ाइन, एवं सुंदर सामग्री का उपयोग करके अपने भाई के लिए राखी बनाये।
पत्र : राखी से पहले आप अपने भाई के लिए पत्र लिखें, जिसमें आप अपने भाई से कितना प्रेम करते है, उसके गुण एवं हर वो पल को लिखें जो आप कभी भी भूल नहीं सकते है, उन सभी बातों को शब्दों में लिखकर अपने भाई को भेजे एवं भाई भी अपने बहन के लिए प्यारा भरा पत्र लिख सकता है।
वर्चुअल : अगर आपकी बहन और अगर आपका भाई आपसे दूर होने के कारण नहीं आ पाए तब आप निराश ना हो। आप वर्चुअल रूप से राखी का सेलिब्रेशन कर सकते है। हर विधि को वर्चुअल से अपनाये।
दूर घूमने : रक्षा बंधन के समय आप अपने बहन या भाई के साथ आप कही दूर घूमने जाइये। अपनी बहन की इच्छा को पूर्ण करने का प्रयास करें। पिकनिक पर जाये, बाइक राइड और फुट वाक भी हो सकता है।
एन्जॉय : इस दिन को खोये ना इस दिन को पुरे अच्छे से एन्जॉय करें। फ़िल्म देखने जाये, स्नैक्स खाये एवं एक - दूसरे को मोटीवेट करें। एक - दूसरे के स्वप्न को पूर्ण करने मैं। एक -दूसरे के साथ पक्का वादा करें कि एक -दूसरे का साथ एवं भाई होने नाते सारे कर्तव्य को पालन करें एवं बहन होने के नाते आप अपने सारे कर्तव्य का पालन करें।
यह कुछ टिप्स है, जिसका आप फॉलो आने रक्षा बंधन में कर सकते है।एवं रक्षा बंधन को इस बार चार - चाँद लगा सकते है।
चलिए मिलते है, अगले निबंध में तब तक के लिए अपना ध्यान रखें।
धन्यवाद
काजल साह :स्वरचित
|