बारिश आयी बारिश आयी
अपने संग सुकून की सुखद क्षण लायी
हरे - हरे घास, खुला मैदान एवं बच्चों के चेहरों पर
स्नेहपूर्ण रौनक़ लायी
बारिश आयी बारिश आयी
अपने संग खुशियों की बाहार लायी।
बारिश की बूंदो में नाच रहे सब छम्मा - छम्म
तन में ऊर्जा, मन में उमंग से
जगमगा रहा है, हर गली का कोना
बारिश आयी बारिश आयी
अपने संग सौंदर्य की सुगंध लायी।
तल रहे है, गरम - गरम पकौड़े
खा रहे है, सभी आनंदित से
सज रहे आँगन फूल की कलियों से
छा गया उत्साह खुशियों की कलियों से
देखो... देखो बारिश की हर बून्द
अपने संग उत्साह, उमंग एवं उत्साह लायी है
सभी के चेहरों पर प्रसन्नता की
बौछार लायी है।
धन्यवाद
काजल साह
|