सफलता का मार्ग है तू
मेरी माँ..
मेरी पहचान है तू
जीवन के हर मार्ग पर
तूने मुझे लड़ना सिखाया
अपने मजबूत इरादों से
तूने हमेशा मुझे
आगे बढ़ना सिखाया
हर परिस्थिति से तूने
मुझे संघर्ष करना सिखाया
अपने अरमानों को त्यागकर
तूने मेरे हर
अरमानों को पर लगाया
माँ, तू ही जान है
तू ही मेरी पहचान है।
मेरी हर जीत के लिए
तूने मुझे दृढ़ बनाया
मेरी हर उड़ान के लिए
तूने मुझे उड़ना सिखाया
तू ही मेरी जान है
तू ही संसार है।
अपनी नींद को त्यागकर
मुझे चैन की नींद सुलाया
खुद ना खाकर
तूने मुझे हमेशा पूरा पेट खिलाया
नौ माह का दर्द सहकर
तूने मुझे यह दुनिया दिखलाया
माँ, तू ही सार है
तू ही मेरा संसार है।
माँ अब तेरे हर अरमानों को
मैं पूरा करना चाहती हूं
अपनी जीत से तेरा नाम
पुरे जग में रौशन करना चाहती हूं
तेरे हर ख्वाबों को
अब मैं पूर्ण करना चाहती हूं
अपनी उड़ान से
जग में तेरा नाम
रौशन करना चाहती हूं।
धन्यवाद
काजल साह
|