हर मुश्किल राह से लड़ तू
जीवन के हर राह पर चल तू
असफलताओं से न घबरा तू
अपनी मेहनत से जहां में
अपनी अलग पहचान बना तू
संघर्ष से जीवन को सुनहरा बना तू
हर मुश्किल राह से लड़ तू
अपने लक्ष्य को पूरा कर तू।
माना कि राह मुश्किल है
पर हर राह पर आगे बढ़ तू
लोगों के डर से
ना लक्ष्य से भयभीत हो
जीवन के हर पथ पर
खुद को रगड़ तू
खुद को चमकता हीरा बना तू
माना कि आज तू बिखरा है
लेकिन एक दिन तू जरूर निखरेगा
इसलिए जीवन -पथ से न घबरा तू
हर मुश्किल राह से लड़ तू
अपनी अलग पहचान बना तू।
धन्यवाद
काजल साह
|