कैसे बयां करूं लफ्जों में
रिश्ता अपने प्यार का !
तू सागर सा मतवाली है !
मैं जल वर्षा की धार सा !!
हम अनजाने में मिले भले!
अंजान कभी न हो पाए !!
अनोखे से इस रिश्ते के !
मेहमान कभी न हो पाए !!
शामें कई हसीं हुई !
कई रातें भी रंगीन हुए !!
याद बना वो हर एक पल !
हम यादों में संगीन हुए !!
अपने प्यारे रिश्ते में !
बस यादों की बौछार है !!
कभी छोटी मोटी अनबन है !
कभी ढेर सारा प्यार है !!
|