एक लम्हे की जिंदगी!
जिंदगी का एक लम्हा !! है हर पल उनकी यादें ! उनकी यादों में हम तन्हा !!
वो प्यार में की गई बातें ! उनकी बातों का जादू !! वो बिन सोए रातों को ! जल्दी कैसे मैं भुला दूं ।
वो उनके प्रेम की नगरी !और प्रेम भरी वो शाम !!! था नशा ए इश्क का उनका!!!
अब नशे में प्यार का जाम !!!!!
होती थी प्यार की बातें !कितना प्यारा था नाम !! अब नाम में बस है यादें ! यादों में उनका नाम !!
था इश्क अनोखा उनका!पर इश्क हुआ बदनाम!!! सोचा न था ये हमने !
है इश्क का ये अंजाम !!
|